Tech Lovers

Saturday, 24 June 2017

Jio Broadband Ke Liye Apply Kaise Kare (ब्रॉडबैंड के लिए अप्लाई कैसे करे)?

How to Apply for jio broadband?
Reliance Jio Broadband आ गया है, इसमें 100Mbps Speed मिलेगा इसके बारे में तो हम बहुत दिन से सुनते आ रहे है. लेकिन Apply कहा से करना है. इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, इसलिए आज मैं यहाँ पर बताऊंगा की Jio Broadband Ke Liye Apply Kaise Kare (ब्रॉडबैंड के लिए अप्लाई कैसे करे)? OR Free Reliance jio 100Mbps Connection कैसे ले सकते है. जिस तरह से jio SIM पर 3 Month Free Offer था बिलकुल Jio Broadband पर पर भी ऐसे ही 3 Month Free Offer है. But यह अभी पुरे देश में available नहीं है बस कुछ Selected शहर में ही मिल रहा है. तो चलिए देखते है की कहा-कहा Jio Fiber मिल रहा है और Jio Broadband Ke Liye Apply Kaise Kare (ब्रॉडबैंड के लिए अप्लाई कैसे करे)?.

Jio Broadband Service:
Jio Broadband Free Offer में आपको 100 + 40GB/Month के हिसाब से 3 महीने तक Free 100Mbps Internet Data मिलेगा. इसके लिए आपको एक भी रूपया Pay करने की जरुरत नहीं है क्योकि Reliance Jio के अनुसार यह अभी Testing Phase है और Jio Fiber Broadband service को देश के कुछ चुनिन्दा शहर में इसे Test किया जा रहा है.

●Mohali
●Delhi
●Chhennai
●Jaipur
●Kolkata
●Mumbai
●Delhi-NCR
●Navi-Mumbai
●Ahmedabad
●Jamnagar
●Surat
●badodara

अगर आपका शहर इस लिस्ट में नहीं है, तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है बस आप 3 महीने wait करे उसके बाद यह लगभग हर शहर में मिलाने लगेगा. Reliance Jio Broadband Team के अनुसार है September तक Jio Fiber का काम Complete हो जायेगा.

Jio Broadband Ke Liye Apply Kaise Kare (ब्रॉडबैंड के लिए अप्लाई कैसे करे)?

सबसे पहले आप 18008969999 पर call करे. यहाँ पर आपसे Permanent Address और आपके बारे में कुछ जरुरी सवाल पूछे जायेंगे. अगर आप उपर दिए गए शहर के लिस्ट में से किसी एक शहर से है और आप Verification Process को complete करते है. तो आप का Registration हो जायेगा Jio Broadband के लिए,

Registration के बाद Jio Broadband Connection के लिए आपको Security के तौर पर 4500 रुपये Deposit करने होंगे. यह पैसा आपको 3 महीने बाद मिल जायेगा. Connection Process complete होने के बाद आपको Jio Router मिलेगा जिसके साथ 100mbps Jio Fiber cable connect होगा.

दोस्तों, यहाँ पर बताया गया है Jio Broadband Ke Liye Apply Kaise Kare (ब्रॉडबैंड के लिए अप्लाई कैसे करे)? अभी Jio Fiber Preview Offer चल रहा है जिसके तहत 100Mbps Free internet मिल रहा है. ऐसे में अगर आप घर पर wifi नहीं लगाये है या फिर आप High Internet का माजा लेना चाहे तो आप Jio Broadband का Use कर सकते है. अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप इसे Share जरुर करे.


Wednesday, 21 June 2017

Google के कुछ मज़ेदार ट्रिक्स।

1.अपने स्क्रीन को पूरा घुमाने के लिए गूगल सर्च
पर टाइप करिए 'Do a barrel roll' और
इसकी वजह से आपकी गूगल स्क्रीन 360
डिग्री घूम जाएगी।

2.गूगल सर्च पर 'Underwater Google' टाइप करें।
इसके बाद आपकी गूगल स्क्रीन एक्वेरियम
जैसी बन जाएगी।

3.अगर आप गिटार बजाना चाहते हैं
तो गूगल पर टाइप करिए 'Google guitar' टाइप
कीजिए ऐसा करने से एक बजाने लायक गिटार
गूगल पर
दिखेगा जिसपर क्लिक करते ही आपको आवाजें
सुनाई देगी।

4. गूगल पर डॉस स्क्रीन शो करने के लिए
आपको सर्च बॉक्स में 'Google terminal' टाइप
करना होगा। बस टाइप कीजिए और देखिए
कमाल।

5.जरा .सोचिए आपका गूगल स्क्रीन
गैलेक्सी की तरह घूमने लगे तो। यही होगा जब आप
गूगल पर सर्च करेंगे 'Google sphere'.

6. आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर मिरर इमेज
(उल्टी तस्वीर) दिखाई देगी। इसके लिए
'elgoog' टाइप करिए।

7. अपने गूगल पेज पर तालाब की तरह हलचल
पैदा करने के लिए गूगल पर 'Google pond' टाइप
करके सर्च
करें और देखें जादू।

8. अगर अपने गूगल होम पेज को आप थोड़ा टिल्ट
करना चाहें तो इसका की-वर्ड है 'tilt'
या 'askew'.

9. कैसा होगा अगर आपका गूगल पेज
धड़ाम से गिर पड़े। यह कमाल होगा जब आप टाइप
करेंगे 'Google gravity'.

10. गूगल इमेज पर 'Atari breakout' टाइप करिए,
ऐसा करने से आपके स्क्रीन पर 70 के दशक
का अटारी खेल लोड हो जाएगा

Tuesday, 20 June 2017

Google Map में अपना Address कैसे डाले।

हेल्लो दोस्तो
आपने काफी सारे लोगों के Address को Google Map में देखा होगा लेकिन शायद आपको ये पता नही होगा के अपना Address Google Map में कैसे ऐड करे,तो में इस आर्टिकल में आपको यही बताने वाला हूँ।

Google Map मे अपना Address कैसे ऐड करें

दोस्तों में आज आपको मोबाईल से Google Map मे Address जोड़ना सिखाऊंगा।
इससे पहले दोस्तों अगर आपके मोबाईल का Google Map App Update नही है तो पहले आप इसे अपडेट कर ले ताकि आपको Address Add करने में आसानी रहे।

अपनी Address Add करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें
●Google Map में सही location को सही नाम ही जोड़ें नही तो वो Publish नही होगा।
●कोई भी बेकार या अनुपयोगी Location को Add न करें।
●जो Location आप जोड़ रहे हो ऐसे जोड़े जिससे वो दूसरों के काम भी आ सके।

Location Add करने का तरीका

आप अपने मोबाईल में Google Map App में जाये वहां पर जाकर लेफ्ट में टॉप पर आपको Menu दिखाई देंगे जो की = इस तरीका का बना है।

उसके बाद वहां पर Click करने के बाद आपको उस Option में नीचे की साइड Add A Missing Place नाम से आप्शन होगा इसका मतलब है की आप google map में कोई Location के बारे में जानकारी नही दी गयी है तो आप उस लोकेशन के बारे में Google Map में जानकारी दे सकते है ये Free होता है और इससे लोगो को काफी Help मिलती है


इसमें कुल 3 चीजो के बारे में जानकारी देनी है

1.Google Map Me Apna Address डालने का यही आप्शन होता है यहाँ पर क्लिक करने के बाद आपसे उस लोकेशन का नाम पूछा जायेगा उस लोकेशन के नाम उपर डाल दीजिये
2.उसके बाद आपको गूगल मैप में वो लोकेशन को सेलेक्ट करनी है जिस लोकेशन को आप ऐड करना है वो लोकेशन को आप गूगल मैप में सेलेक्ट कर सकते है
3.लोकेशन सेलेक्ट बाद आप उस लोकेशन की Category को सेलेक्ट कर सकते है जैसे की वो स्कूल , रेस्टोरेंट, होटल, बैंक, एटीएम, क्या है

उसके बाद Google Map Me Apna Address डालने के बाद गूगल मैप की टीम उसका रिव्यु ( जांच ) करेगी जिससे लोकेशन सही होने पर उसको पब्लिश कर दिया जायेगा.

Thanks  For Visit

Monday, 19 June 2017

IFSC Code क्या है और कैसे पता करे?

क्या आप जानना कहते हो IFSC Code क्या है (What is IFSC Code in Hindi) और इस code को  कैसे पता करे, अब से कुछ साल पहले Bank तो थे लेकिन आपको अगर किसी के पास पैसा भेज ना हो तो Bank में जाओ और line में खड़े हो जाओ और अपना number आने का wait करो. ये काम आपको जरुर लगता होगा बड़ा परेशानी वाला काम, उसी दोरान कुछ और परेसनिओं का सामना करना पड़ता है जैसे आपका वक्त बर्बाद होगा, पैर में दर्द, Bank में link Failure, Server Down.

अगर Bank घर से काफी दूर है तो आपका पेट्रोल का खर्चा अलग से जैसी बोहत सी परेशानी का सामना करना पड़ता था. लेंकिन Bank वालो ने इसका उपाय ढूंड निकला जिस से इन परेसनिओं को और कम किया जा सके. जैसे अगर आप घर बैठे Money Transaction कर सको और आपके पैसे पुरे Secure के साथ आप जिसको भेज रहे हो उस तक पोहंच जाये. आप Bank जाके इस प्रकार के Transaction(पैसे भेजना या फिर पैसे लेना) करते होंगे, जैसे NEFT,RTGS और CMFS यही Transaction आप Net Banking से भी कर सकते हो इन Transaction को Successful करने के लिए एक code चाहिए इसके बारे में आज जानोगे.

और एक बात वैसे India में 125 करोड़ इन्सान है, लेकिन इनके नाम से इनको याद रखन बड़ा मुस्किल काम था, इसलिए भारत सरकार ने आधार कार्ड के जरिये सबके Details को Store किया गया है. वैसे ही भारत में लाखो Bank है तो क्या इन सब के नाम याद रखाना संभव है? “नहीं” इनको याद करने क लिए एक Address या code इस्तेमाल करता है, वो कोनसा code है और कैसे बनता है, कहाँ से प्राप्त करोगे  इसके बारे में आज जानोगे. तो देरी किस बात की चलिए सुरु करते है IFSC Code क्या होता है, इसके जवाब से
IFSC Code क्या है (What is IFSC Code in Hindi)

IFSC Code का पूरा नाम है “Indian Finance System Code” (भारतीय वित्तीय प्रणाली सहिंता). जो की हर एक Bank Branch का Unique Code होता है. ये 11 Character का code होता है जो की RBI मतलब Reserve Bank Of India ने हर एक साखा को एक ही IFSC Code दे रखी है. जिसकी वजह से RBI आसानी से भारत के कोई भी Branch का आसानी से पता प्राप्त कर सकती है. ये code उन्ही Branch (साखा) को दिया गया है जो Bank की NEFT Transaction system की सुविधा देती है.
इस code को Electronic Payment में इस्तेमाल किया ज्याता है, यहाँ पे कुछ electronic Payment के नाम है जैसे की RTGS, NEFT और CFMS. और एक बात वैसे लोगों की एक गलत धारना है की इसको लोग IFSC Code बोलते हैं. लेकिन इसका आखरी Charcter ‘C‘ खुद अपने आप में एक code ही को बताता है. तो ये वैसे लोगो की गलत धारना है.

IFSC Code में क्या होता है

ये 11 अंको का Code होता है. इसके पहले 4 अंक Bank के नाम को बताता है. पचामा अंक 0 होता ये भाबिस्यत में इस्तेमाल करने के लिए रखा ज्याता है. भाबिस्यत मतलब अगर नए Bank खुलते हैं तो उनको number देने के लिए ये रखा गया है और आखरी 6 अंक Branch code बताता है, मतलब Branch का Location कहा पर है. अगर आप एक Check किसीको देते होतो वो भारत के कहीं भी चलता है क्यूंकि उस Check Book में IFSC Code रहता है जिस से Bank वालो को ये पता चलता है ये Check Book कों से Bank है और कोन से  Branch (साखा) है.


और हाँ Check Book में देखके भी आप इस code का पता लगा सकते हो. अब तो आपको पता चल ही गया की IFSC Code में क्या होता है और कैसे बनता है आपको RBI के बारे में कुछ जानकारी देता हूँ.

RBI (Reserve Bank Of India)

ये भारत का Central Banking Institution है जो की भारत के सभी बांको को चलता है और हमारे Indian Rupee को काबू में रखता है. जो की भारत बांको के Inter Bank Money Transfer को Control करता है जैसे SBI से PNB, UCO से Andra Bank ऐसे कुछ दुसरो बांको को भी चलाता है. ये RBI April 1, 1935 में बना था और इसको रास्ट्रीय Bank के हिसाब से सन 1949 घोषित किया गया था. इसको भारत सरकार पूरी तरह से चलाती है.

IFSC Code क्यूँ जरुरी है

अगर आप एक Bank के ग्राहक हो तो आपको ये Code जानना बोहत अनिवार्य है, जैसे अगर आप बहुत बड़ी रकम भेज रहे हो तो आपको इस code की जरुरत पड़ेगी. और जैसे कोई आपको 2 या 3 लाख भेजना चाहता है तो आपको भेजने वाला को Branch IFSC Code मांगे गा. तो इसलिए आपको तुरंत जानना पड़ेगा की आपके Branch का ये Code क्या है. RTGS, NEFT जैसे Online Payment करने के लिए आपको ये code जानना जरुरी है. किसीको पैसा भेजो या फिर पैसा लो आपको ये code जानना अनिवार्य है. अगर आप Net Banking के ग्राहक है तो जब नए Beneficiary को add करने के लिए IFSC code की जरुरत पड़ती है तो आपको हम बताएँगे की ये Code कैसे पता करे कहाँ कहाँ से मिलेगा, बस कुछ आसन से steps है तो चलिए जानते हैं.

IFSC Code कैसे पता करे

आपको ये पता चल गया होगा की ये code हमें क्यूँ चाहिए तो वैसे आप तिन तरीकों से इस code को प्राप्त कर सकते हो.

1.website से
2.account खाते से
3.check Book से
तो चलिए, इन तरीको के बारे में एक एक कर के बात करते हैं

1. WEBSITE से IFSC Code कैसे पता करे

●सबसे पहले अपने mobile में कोई भी Browser को खोलें (Chrome, Operamini, UC)
●और इस website को खोलें
 फिर आप इस http://banksifsccode.com के उपर CLICK करे.
●वहां पे Bank का नाम का चयन करें जैसे State Bank Of India
●उसके बाद State का चयन करें
●Distirct का चयन करे
●अब आखिर में Branch Name डाले और submit पे Click करें
आपको आपका IFSC Code और उसके साथ आपको branch के बाकि सब Details भी मिल जायेंगे

2. Bank खाते से

ये सबसे आसन तरीका है. IFSC Code को प्राप्त करने का आप अगर अपने Bank का खाते का प्रथम पृष्ट देखोगे तो वहां पे आप account number, address, branch code, Account Holder का नाम, जैसे कुछ तथ्य के साथ साथ आपको IFSC Code भी वहीँ पे मिल जाये गा. जैसे निचे एक तस्वीर है वहां पे आपको आसानी से पता चल जा रहा है. ये तरीका भी अगर मुस्किल लग रहा है तो आपको निचे और एक तरीका मिल जायेगा उसे भी पता कर सकते हो. वैसे अगला तरीका सब के लिए नहीं है.

3. Check Book से

आप तो जानते ही होंगे Check Book बनना सबके बस की बात नहीं है, मेरी तो बिलकुल भी नहीं, फिर भी अगर आपके पास अगर Check Book है तो आप वहां से भी आप अपना IFSC का पता लगा सकते हो. तो कैसे प्राप्त करें? तो इसका जवाब भी मिल जाये गा. वैसे तो बोहत सारे Bank है लेकिन हर Bank का Check Book अलग दीखता है. जैसे कुछ बांको में ये IFSC code उपर रहता है तो कुछ में निचे. बस आपको ध्यान से अपने Check को देखना है कही ना कहीं आपको IFSC Code देखने को मिल ही जाये गा अछे से समझ ने के लिए मैंन निचे एक तस्वीर दे दिया हूँ.

जिसमे लाल Box में IFSC Code मिल जायेगा तो अबतक आप जान ही गए Indian Finance System Code क्या है (what is IFSC Code in Hindi) और IFSC code का कैसे पता करें. अगर आपको उपर वाले किसी भी तरीके से आपको ये IFSC प्राप्त नहीं हो रहा है तो आप किसी branch में जाके आप ये code प्राप्त कर सकते हो.

मेरी अंतिम निर्णय

तो दोस्तों आज की जानकारी काफी महत्वा पूर्ण है, हर Bank ग्राहक के लिए. क्यूंकि आज कल लोगो के पास पैसा तो बोहत ही ज्यादा हो गया है, अगर पैसा ज्यादा हो गया तो आप पैसे भेजने के लिए ये लेख आपको काफी पसंद आया होगा और मेरा अंतिम निर्णय यही है की मै बस आपकी जिंदगी आसान बनाना चाहता हूँ आपको कुछ Hindi में जानकारी देके. इस लेख में आपको ये पता चला की IFSC Code क्या है और IFSC Code कैसे पता करे. और इसके साथ कुछ अन्य जानकारी है.अगर अभी भी कोई सवाल आप पूछना चाहते हो तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और हमारे Blog को अभी तक अगर आप Subscribe नहीं किये हो तो जरुर Subscribe करें. चलो बनायें Digital India जय हिंद, जय भारत, धन्यबाद.

Sunday, 18 June 2017

ROM क्या है और कैसे काम करता है?

आप में से जो लोग smartphone या computer इस्तिमाल करते है वो सोचते होंगे के ROM क्या है (What is ROM in Hindi)? यहाँ पे ROM का मतलब कुछ और मत समझ लेना जैसे आप समझ ते हो. लेकिन जब भी आप Mobile खरीद ते हो तब ये सब्द जरुर आता है ROM और Computer में भी होता है. तो आप ये तो जरुर जानना चाहोगे की इसका Size Mobile में कम होना चाहिए या फिर ज्यादा होना चाहिए. जब आप Mobile खरीद ते हो तब आप देखे होगे की Internal Memory 32GB होता है लेकिन दिखता 29 GB या फिर इससे से भी कम होता है, तो एसा होता क्यूँ है इसका भी जवाब आपको इस लेख में मिल जायेगा. ROM एक तरह के नहीं होते ये दिन प्रतिदिन बदलते रहते है Technology के हिसाब से. तो चलिए कुछ नया सीखते है के ROM क्या होता है और कितने प्रकार के होता है.

ROM क्या है (What is ROM in Hindi)
ROM एक तरह की Memory है, जिसके बारे मै आपको पिछले Article में बताया था ये Computer का Primary Memory का ही हिस्सा है. तो थोडा और याद दिलादेता हु Computer में दो तरह की Memory होते है Primary और Secondary, Primary Memory दो प्रकार के होते है एक RAM और दूसरा ROM. इसका पूरा नाम है Read Only Memory इसके नाम से ही आपको पता चल रहा होगा की इस Memory को हम बस Read कर सकते है. इसमें fixed Program रहता है (या फिर Permanent Memory बोल सकता है) ,इस Program को हम आसानी से बदल नहीं सकते, जैसे इसका सही जवाब है जब आप Computer को खरीद ते हो  उसमे में BIOS program पहले से ही रहता है. ये System को on करने में मदद करता है और इसके साथ ये BOIS Computer और Operating System को Link करता है.
तो ये BIOS नए Computer में पहले से ही रहता है और ये जिस Memory में रहता है उसी का नाम है ROM और एक उदाहरण है FIRMWARE Software program है जो की Hardware के साथ Attach रहता है. और Firmware में जो program है वो भी एक Rom Chip में रहता है. इस Memory को Non-Volatile Memory भी बोला ज्याता है. इस Memory को तभी बनाया ज्याता जब Computer बनते है. ROM को बस Computer या फिर Mobile में इस्तेमाल नहीं होते इसे हम कुछ और Electronic Device में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे WASHING Machine, Microwave Oven, TV, AC, Lift वगेरा में. तो बदलते Technology की वजह से ROM के भी अलग अलग Type होते हैं. इसके बारे में हम आगे बात करेंगे Types Of ROM in Hindi.

ROM कितने प्रकार के हैं (Types Of ROM in Hindi)
इस लेख में कुछ सब्द हैं जैसे Data, Instruction, Program सबका मतलब एक ही है Confuse मत होना और एक Term “Programmed” है इसका मतलब यह है की ये बोहत सारे Command होते हैं जो की एक Task करते है, जैसे एक Software करता है वैसे ही यहाँ पे Computer On करने का काम एक Software program करता है, जिसका नाम है Firmware जो की ROM में रहता है. वैसे तो ROM 4 Types के हैं जो की निचे दिए गए हैं और उनकी जानकारी भी है.

1.MROM (Masked Read Only Memory)
2.PROM (Programmable Read Only Memory)
3.EPROM (Erasable and Programmable Read Only Memory)

4.EEPROM (Electrically Erasable and Programmable Read Only Memory)

1.Masked Read Only Memory

ये सबसे पहला वाला ROM है, ये आज कल की दुनिया में इसका इस्तेमाल बिलकुल ही नहीं होता. ये Read Only Memory Hard Wired Devices है. जिसमे पहले से Pre-Programmed Data और Instruction Store किया ज्याता था. इस तरह के Memory काफी महंगे हुआ करते थे. उस ज़माने में, अभी MROM कंही भी नहीं मिलेगा.

2.Programmable Read Only Memory

ये एक ऐसा Read Only Memory है जिसको हम बस एक बार ही बदल सकते हैं. यहाँ पे बदलना मतलब PROM में कुछ नया Program डालना और  एक इसको update भी बोला ज्याता है. एक बार Update करने के बाद कोई भी इसको दोबारा Update नहीं कर सकता. User Blank PROM खरीद ता है और उसके बाद उसमे जो Instruction डालना चाहता है वो दाल सकता है (Instruction मतलब कुछ command होते है जो कुछ काम करते हैं). इस Memory में छोटे छोटे fuse होते हैं, जिनके अंदर programming के जरिये Instruction डाला ज्याता है. इसको एक बार programmed करने के बाद दोबारा Erase नहीं कर सकते.

3.Erasable and Programmable Read Only Memory

इस ROM का और एक Type है, इसकी खासियत यह है की इसको हम Erase भी कर सकते हैं और फिर से programmed भी कर सकते हैं. इस memory को erase करने का तरीका काफी अलग है जिसमे आपको इस Memory को 40 Minute तक Ultra Violet Light से pass किया जाता  है तब जाके ये Memory खाली होती है. थोडा और विस्तार में जानते हैं इस काम को हासिल करने के लिए “EPROM Eraser” का भी इस्तेमाल होता है. Programming करते वक्त, (Programming करने का मतलब वही है Update करना या फिर कुछ नया Program डालना) इसके अंदर Charge को डाला ज्याता है, जो की करीबन 10 सालो से भी जादा तक रखा जाता है क्यूंकि Charge को बहार निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं होता इसलिए वो उस Memory के अंदर रह जाता  है. तो इसी Charge (instruction) को Erase करने के लिए Ultra Violet Light को Quartz Crystal Window (lid) के जरिये Pass किया ज्याता है. इस Light के प्रभाव से ही सब Charge Erase हो ज्याता है. ये थी कुछ जानकारी Erasable and Programmable ROM के बारे में.

4.Electrically Erasable and Programmable Read Only Memory

Technology के बदलाव से Read Only Memory को भी बार बार बदलने की जरुरत पड़ी, इसी वजह से इस Memory का इस्तेमाल हुआ. इसकी खासियत यह है की इसको हम 10 हजार बार Erase कर सकते हैं और Programmed कर सकते हो और बस 4 से 10 Millisecond के अंदर हम इसको Erase और Programmed भी कर सकते हैं. हम इसमें Memory के कोई भी Location को Select कर सकते हैं और उसी को हम Erase और Programmed कर सकते हैं. हम को पुरे Chip को खाली करने की कोई जरुरत ही नहीं पड़ती. इस Advantage की वजह से ये EEPROM आसन है पर धीरे है. तो अबतक आप जान ही गए ROM क्या है (What is ROM in Hindi) और Types of ROM in Hindi अब उसके लाभ के बारे में जानते हैं.

Advantages Of ROM in Hindi

तो अब जानते हैं, ROM के क्या क्या फायदे हैं तो उमीद करता उपर की सारी जानकारी समझ आगई होगी.

●इसकी प्रकृति Non-Volatile है, जो की program स्थाई रूप से रखता है.
●इसके data अपने आप नहीं बदलते है, बदलने से ही data बदलता है.
●ये RAM से सस्ता होता है.
●RAM से ज्यादा भरोसेमंद हैं. क्यूंकि RAM में Data तब तक रहता है जब तक Power Supply रहता है.
●ये स्थिर है  और जिसको बार बार Refresh करने की कोई जरुरत नहीं.
●इसमें data को बोहत सोच समझ के डाला ज्याता है जिसको हम बार बार बदल नहीं सकते.
ये तो कुछ जानकारी थी Advantages Of ROM in Hindi

मेरी अंतिम निर्णय

तो दोस्तों आज की जानकारी थी ROM क्या है (What is ROM in Hindi) आपको काफी अछि लगी होगी, उमीद करता हूँ आपको ये जानकारी आपके काम आये. वैसे अगर आप Student हैं तो ये जानकारी आपके ज्यादा  काम अये गी. इसमें कुछ Term ऐसे हैं, जिनको समझना मुस्किल हुआ होगा अगर आप Non Technical हैं तो, लेकिन फिर भी कोई सवाल आप पूछना चाहते हो तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और हमारे Blog को जरुर Subscribe करें क्यूंकि हम सरल भाषा Hindi में ज्ञान देते हैं, India को Digital बनाना है, जय हिंद, धन्यबाद.